/ Oct 29, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पिथौरागढ़ में सीएम धामी ने सहकारिता मेले का शुभारंभ किया, 85 करोड़ की योजनाओं का भी किया लोकार्पण और शिलान्यास

PITHORAGARH SAHKARITA MELA: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पिथौरागढ़ में “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद की ₹85.14 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, वे पिथौरागढ़ के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।

PITHORAGARH SAHKARITA MELA
PITHORAGARH SAHKARITA MELA

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता की परंपरा भारत में प्राचीन काल से चली आ रही है। यह एक-दूसरे के परस्पर सहयोग से स्वावलंबी बनने की भावना को सशक्त करती है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2025 को “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष” घोषित किया है ताकि वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देकर सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “सहकार से समृद्धि” के स्वप्न को साकार करने के लिए देश में एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया।

PITHORAGARH SAHKARITA MELA
PITHORAGARH SAHKARITA MELA

PITHORAGARH SAHKARITA MELA: उत्तराखंड में 671 सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण पूर्ण

मुख्यमंत्री ने बताया कि देश में बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण का कार्य उत्तराखंड से शुरू हुआ था और आज प्रदेश की सभी 671 सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण पूरा हो चुका है। राज्य की 24 समितियाँ जन औषधि केंद्र के रूप में कार्य कर रही हैं, जिनसे ग्रामीण जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ मिल रही हैं, जबकि 640 समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना” के तहत किसानों और स्वयं सहायता समूहों को पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मछली पालन और फूलों की खेती जैसे कृषि कार्यों के लिए ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है।

PITHORAGARH SAHKARITA MELA
PITHORAGARH SAHKARITA MELA

इसके अलावा सहकारी समितियों के माध्यम से लघु एवं सीमांत किसानों को ₹1 लाख का ब्याजमुक्त फसली ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, मेयर कल्पना देवलाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिलाधिकारी आशीष भटगाई, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND TABLEAU IN GUJARAT
UTTARAKHAND TABLEAU IN GUJARAT

गुजरात में दिखेगी उत्तराखण्ड की झांकी, देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत बनेगी राष्ट्रीय मंच की शान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.