उत्तराखंड में 11 दवाइयों के सैंपल हुए फेल, 9 कंपनियों के लायसेंस रद्द

0
241
PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED
PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बड़ी कार्यवाई करते हुए राज्य में चल रही नौ कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस निलंबित (PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED) कर दिए हैं। इसके पीछे का कारण इन 9  कंपनियों की 11 दवाओं के सैंपल जांच में सही नहीं पाए गए हैं। जिन कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं उनमें दो देहरादून और अन्य हरिद्वार जनपद की हैं।

PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED
PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED

बता दें कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा देश भर में कंपनियों से सैपलिंग की गई थी। बीते महीने मार्च में 931 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 864 सैंपल ही मानकों पर खरे उतरे थे। जबकि 66 फेल पाए गए, वहीं एक सैंपल मिस ब्रांडेड मिला। इन फेल हुए 66 सैंपल में से 11 सैंपल उत्तराखंड की कंपनियों के हैं। (PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED)

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS
UTTARAKHAND LATEST ELECTION NEWS

उत्तराखंड में कल लोकतंत्र का महापर्व, 5 लोक सभा सीटों पर मतदान

PHARMA COMPANIES LICENSE CANCELLED: ये दवाइयाँ हुई फेल

  • एसवीपी लाइफ साइसेंज- डाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड, जेंटामाइसिन व मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन (देहरादून)
  • मैनकेयर लेबोरेटरीज- को-ट्रिमोक्साजोल सिरप (देहरादून)
  • कैवेंडिश बायो फार्मा- ओमेप्राज़ोल डोम्पेरिडोन टैबलेट (हरिद्वार)
  • टेक्निका लैब्स और फार्मा- एसीक्लोफेनाक पेरासिटामोल सेराटियोपेप्टिडेज टैबलेट (हरिद्वार)
  • जेनेका हेल्थकेयर- लेवोसालबुटामोल एम्ब्रोक्सोल गुइफेनसिन सिरप (हरिद्वार)
  • मैस्कोट हेल्थ सीरीज- लैक्टिक एसिड बेसिलस टैबलेट (हरिद्वार)
  • स्काईमैप फार्मास्यूटिकल- मेटोप्रोलोल टैबलेट (हरिद्वार)
  • जेबी रेमेडीज- ओफ्लाक्सासिन ओर्नीडाजोल टैबलेट (हरिद्वार)
  • आर्किड बायोटेक- लैक्टोजर्म कैप्सूल (हरिद्वार)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज