Breaking News…पेट्रोल पम्प तक पहुंची जंगल की आग, धमाका होने से पहले ऐसे बचाया

0
181

पेट्रोल पम्प तक पहुंची जंगल की आग, धमाका होने से पहले ऐसे बचाया….

बागेश्वर (मनोज टंगडियाँ): कई दिनों से जंगल की आग पर मौसम ने ब्रेक लगाया लेकिन फिर से उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं। बागेश्वर जिले के कांडा तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे 309 ए पर स्थित एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पम्प खतरे की जद में आ पहुंचा था। आनन-फानन में जंगल से भड़की आग पेट्रोल पंप के करीब तक पहुंच गई। हालांकि पम्प के कर्मचारियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए पम्प बंद कर आग को किसी तरह बुझाया। अगर यह आग रात के वक्त पम्प तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

petrol pump aag

गनीमत रही जिस समय यह आग की लपटें पहुँची पंप कर्मी मौजूद थे रात में होती यह घटना तो धमाकों से दहल उठता पंप। ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया है। जंगल में अचानक आग लग गई, आग तेजी से फैलने लगी और पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई। ऐसे में पेट्रोल पम्प के कर्मचारी सजग हो गये और उन्होंने आनन फानन में पम्प बंद कर दिया। आग के पेट्रोल पंप तक पंहुचने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, राहत की बात रही कि जंगल की आग कुछ देर में बुझ गई।