चम्पावत उपचुनाव…मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़, 55 प्रतिशत हुई वोटिंग जारी

0
304

चम्पावत/देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के लिए खाली की गई विधानसभा चम्पावत के उपचुनाव की आज वोटिंग चल रही है। मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ दिनभर रही है और अभी भी मतदान जारी है। शाम चार बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। बता दें कि खटीमा से चुनाव हारने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए गए पुष्कर सिंह धामी के लिए यह सीट चम्पावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने खाली की थी। इस साल 15 फरवरी को मतदान के 106 दिन बाद फिर से आज 31 मई को चंपावत में दूसरी बार विधानसभा सदस्य के चुनाव हो रहे हैं।

cm dhami 000

मतदान के उत्साह के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री और चम्पावत से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है। चम्पावत के लोग इस बार विधायक की बजाय मुख्यमंत्री का चुनाव कर रहे हैं। चम्पावत में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। वहीं, इस उपचुनाव के संबंध में पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि संघर्षों से तपी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतार पार्टी ने महिलाओं को सम्मान दिया है। महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सीएम पुष्कर सिंह धामी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। आपको बता दें कि आज चल रही चंपावत विधानसभा उपचुनाव की दोपहर तीन बजे तक 51.05 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। शाम चार बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। पूर्वाह्न 11 बजे तक 33.96 फीसदी वोटिंग हुई थी। बता दें कि आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और मतदान के शुरुआती दो घंटे में 18 प्रतिशत वोट पड़े थे। बूथों पर मतदान के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।