Home काम की खबर खुशखबरी…पति-पत्नी दोनों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, 1200 से बढ़ाकर 1400 की

खुशखबरी…पति-पत्नी दोनों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, 1200 से बढ़ाकर 1400 की

0

2016 में जारी किए गए शासनादेश में किया गया संशोधन, पेंशन में 200 रुपये बढ़ोत्तरी का शासनादेश भी जारी

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड सरकार अब पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन जारी करेगी। आज मंगलवार को इस संबंध में प्रमुख सचिव एल फैनई ने निदेश समाज कल्याण, उत्तराखंड हल्द्वानी-नैनीताल को आदेश जारी कर पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन निर्गत करने को कहा है। इससे पहले एक परिवार में या तो पति या फिर पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन दी जाती रही है। धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह बुजुर्ग लोगों के लिए बड़ा तोहफा है। इसके साथ ही विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन में 200 रुपये बढ़ोत्तरी का आदेश भी जारी किया गया है। अब सभी को हर माह 1200 की बजाय 1400 रुपये पेंशन मिलेगी।

प्रमुख सचिव एल फैनई की ओर से जारी आदेश में कहा कि 17 जून 2016 को जारी शासनादेश के प्रस्तर-4 की तृतीय पंक्ति को आंशिक रूप से संशोधित करते हुए वृद्धावस्था पेंशन योजनांतर्गत पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ दिए जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इस शासनादेश के अन्य प्राविधान पहले की ही तरह रहेंगे। इससे बेसहारा बुजुर्ग को जीवन को आसानी से गुजारने की आस जगी है। कई बुजुर्ग अपने बच्चों से परेशान होकर अलग ही रहते हैं। ऐसे में सरकार उनके लिए एक सहारे की तरह खड़ी होकर मदद करने की कोशिश कर रही है। चुनाव से पहले धामी सरकार ने पेंशन बढ़ाने की घोषणा की थी। इसका शासनादेश भी आज जारी हो गया है। विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन में 200 रुपये बढ़ोत्तरी का आदेश भी जारी किया गया है। अब सभी को हर माह 1200 की बजाय 1400 रुपये पेंशन मिलेगी।

pati patni dono ko pention

Exit mobile version