Home Crime दूसरे के दस्तावेज से ये दो शातिर बन गए ‘‘सरकारी गुरु’’, अब...

दूसरे के दस्तावेज से ये दो शातिर बन गए ‘‘सरकारी गुरु’’, अब खाएंगे हवालात की हवा

0

एसआईटी जांच में दोषी पाए गए पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के इलाके के दो टीचर, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर, ब्यूरो। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कई मामले ऐसे आ चुके हैं जहां शिक्षक फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाकर मौज कर रहे हैं। वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान विधायक जसपुर अरविंद पांडेय के इलाके में दो शिक्षक ऐसे तैनात पाए गए हैं जो दूसरों के दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल कर मौज काट रहे थे। इनके लगाए गए दस्तावेज हैं तो सही हैं लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति के हैं। दोनों शिक्षकों को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा रही है।

kotwal jaspur

दरअसल, जसपुर विकास खंड में फिर दो फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आया है। ये दोनों शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे थे। दोनों अध्यापकों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी आशाराम चैधरी ने मुकदमा दर्ज कराया है। उपखंड शिक्षा अधिकारी आशाराम चैधरी ने बताया कि एसआईटी की जांच में दोनों अध्यापक दोषी पाए गए जिसमें से एक अध्यापक नवीन कुमार पुत्र रामपाल राजकीय प्राइमरी विद्यालय किशनपुर में था तो दूसरा ओमप्रकाश पुत्र चूड़सिंग राजकीय प्राइमरी विद्यालय मुरलीवाला में अध्यापक के पद पर तैनात था। ये दोनों फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करते हुए पाए गए हैं। उपखंड शिक्षा अधिकारी आशाराम चैधरी ने उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार दोनों अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है और दोनों अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, इस संबंध में प्रभारी निरक्षक जसपुर एनके पंचकोटी ने बताया कि उप खंड शिक्षा अधिकारी तहरीर के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version