‘जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा’: संसद में बोले PM मोदी

0
426
Parliament Session 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: संसद के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने (Parliament Session 2023) विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा’। ‘‘कमल’’ भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा, ‘यह सदन राज्यों का सदन है।

सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है, लेकिन यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ ऐसे लोग बैठे है जिनका व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को, बल्कि देश को निराश करने वाली है। माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand youth protest
सड़कों पर जाम, इस कारण लगातार प्रदर्शन कर रहे प्रदेशभर के युवा

Parliament Session 2023: देश बार-बार कांग्रेस को नकार रहा है लेकिन…

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए (Parliament Session 2023) पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ’60 साल में कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए, हो सकता है उनका इरादा न हो, लेकिन उन्होंने किए। हम देश को विकास का एक ऐसा मॉडल दे रहे हैं जिसमें हित धारकों को उसके सभी अधिकार मिलें। देश बार-बार कांग्रेस को नकार रहा है लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रही है।’

ये भी पढ़ें:
Dehradun crime news
कुल्हाड़ी से वार कर मजदूर को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, जो लोग आज विपक्ष में बैठे हैं। उन्होंने राज्यों के अधिकारों को घज्जियां उड़ाई है। मैं कच्चा-चिट्ठा खोलना चाहता हूं। वो कौन थी, जिन्होंने आर्टिकल 356 का दुरुपयोग किया? एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 पर प्रयोग किया,वह नाम है इंदिरा गांधी।’

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com