एक और हादसा: परिवहन निगम बस और डंपर भीषण भिड़ंत, मची चीख पुकार

0
219

अल्मोड़ा, ब्यूरो। उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में एक के बाद एक दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। आज सुबह जहां चमोली में कार अलकनंदा में समाई, वहीं ब्यासी के पास भी एक स्कॉर्पियो कार हादसे का शिकार हो गई। इसके अलावा अल्मोड़ा के द्वाराहाट के पास बगवालीपोखर छानागोलू में मासी से अल्मोड़ा की ओर आ रही Uttarakhand परिवहन निगम की बस और एक डंपर में आमने सामने टक्कर हो गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। इस भीषण टक्कर से तीन लोग गंभीर घायल होने के साथ ही चोटिल भी हुए हैं।

acci

एक और हादसा: परिवहन निगम बस और डंपर भीषण भिड़ंत,

मची चीख पुकार

एक और हादसा: परिवहन निगम बस और डंपर भीषण भिड़ंत, मची चीख पुकार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 07 PA 2966 मासी से अल्मोड़ा को आ रही थी। बस में रमेश चन्द्र फुलारा पुत्र भोला दत्त फुलारा निवासी चौखुटिया, आशीष (4) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी मनेला थाना द्वाराहाट, लीलाधर मठपाल (74) पुत्र स्व. गंगा दत्त मठपाल निवासी चौखुटिया का उपचार किया जा चुका है। डंपर संख्या UK 04 CB 8937 के ड्राइवर बालम सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम झिरोली थाना सोमेश्वर को रानीखेत भेजा गया। हादसे में घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद इस रोड में काफी देर तक जाम भी लग गया। घटना सुबह 8 बजे की है। पुलिस के अनुसार 112 को सूचना मिली कि ग्राम छानागोलू में एक रोडवेज बस और डंपर का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद बग्वालीपोखर पुलिस मौके पर पहुँची।