तो इस तरह बन गया क्रिकेट में अनोखा रिकार्ड, एक गेंद मे दे दिए 18 रन

0
274

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है और इसका सबसे आधुनिक प्रारूप यानि T20 क्रिकेट जो कि 20 ओवर का खेला जाता है| अपनी मनोरंजन क्षमता के कारण बहुत ही ज्यादा दर्शक जोड़ने में हमेशा सफल होता है|(ONE BALL 18 RUN) हम अक्सर देखते हैं कि 20 ओवर के क्रिकेट में आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करती है| इसके अलावा गेंदबाजी करने वाली टीम की कोशिश करती है किसी भी तरह से रन बचाए जाएं|

अगर देखा जाए तो आम तौर पर क्रिकेट में एक ही गेंद पर कोई गेंदबाज 18 रन नहीं लुटा सकता है और न ही बल्लेबाज इस बारे में सोच सकता है लेकिन एसा हो गया है| जी हाँ! ऐसा हुआ है तमिलनाडु में हो रही तमिलनाडु प्रीमियर लीग(TNPL) में|

हुआ ये कि सलेम स्पार्टन की टीम मंगलवार की रात चेपॉक गिलीज के खिलाफ मैच खेल रही थी| स्पार्टन के कप्तान और तेज गेंदबाज अभिषेक तंवर ने आखिरी ओवर में एक गलती की, जिसने पूरी टीम को शर्मिंदा कर दिया| उन्होंने इस ओवर में 26 रन लुटाए, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर 18 रन (ONE BALL 18 RUN) लुटाए,  जिससे ओवर में कुल 26 रन खर्च हुए और चेपॉक की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 217 रन बनाए|

 

ONE BALL 18 RUN:तो इस तरह बन गए एक गेंद पर 18 रन

 

इस से पहले तंवर ने 3 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए थे| आखिरी ओवर करने आए तंवर ने पहली पांच गेंदों पर 8 रन ही दिए लेकिन ओवर की अंतिम गेंद उनके दिल को धक्का दे गई| संजय यादव और यू ससिदेव इस ओवर में क्रीज पर थे| संजय यादव को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर तंवर ने बोल्ड कर दिया लेकिन गेंद नों बाल हो गई, यादव को आउट नहीं दिया गया और टीम को एक अतिरिक्त रन मिला| अगली गेंद फ्री हिट थी लेकिन यह भी नो बॉल हो गई और छक्का पड़ गया| इस बॉल पर बल्लेबाज ने 7 रन बनाए| लीगल बॉल अभी नहीं फेंकी गई थी|

ONE BALL 18 RUN

अगली गेंद पर भी फ्री हिट था, लेकिन तंवर ने फिर से नो बॉल डाल दी|(ONE BALL 18 RUN)  इस गेंद पर इस बार दो रन बने मतलब कुल 3 रन स्कोर में जुड़े| अगली गेंद, गेंदबाज ने बॉल वाइड फेंक दी,  फ्री हिट अभी भी जारी  थी  और गेंदबाज ने 12 रन खर्च किए बिना बॉल फेंके| आखिरकार, उसने सही बॉल फेंक दी और बल्लेबाज ने इस पर भी छक्का लगा दिया| इस तरह कुल 18 रन जुड़ गए गेंदबाज के खाते में|

सलेम स्पार्टन की टीम इस गलती से मैच हार गई| स्पार्टन ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 165 रन बनाए| मैच के बाद, उन्होंने कहा, “मुझे आखिरी ओवर की जिम्मेदारी लेनी होगी|” एक वरिष्ठ गेंदबाज के रूप में 4-4 नो बॉल फेंकना निराशाजनक है| यहां भी हवा ने बहुत कम सपॉर्ट किया और इसके चलते भी गलती हुई|

 

स्कोरकार्ड:

19.6- आखिरी नो बॉल=1 रन
19.6- आखिरी गेंद, नो बॉल छ्क्का=7 रन
19.6- आखिरी गेंद, नो बॉल, 2रन, कुल 3 रन
19.6- आखिरी गेंद वाइड-1 रन
19.6- आखिरी गेंद, छक्का= 6 रन

ये भी पढ़ें-

WTC Final 2023

WTC Final 2023: दूसरे दिन तक भारत 151/5, अब भी इतने रनों से पीछे

एक गेंद पर सर्वाधिक रन

तंवर ने एक गेंद पर 18 रन खर्च किए हैं,  जो प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सबसे अधिक रन नहीं हैं|(ONE BALL 18 RUN) बिग बैश लीग जैसे प्रसिद्ध टी20 टूर्नामेंट में एक लीगल गेंद पर सर्वाधिक 20 रन भी पड़ चुके हैं| 2013-14 में ट्रेविड ब्रिट ने क्लिंट मैकॉय की एक लीगल बॉल पर 20 रन बनाए थे| 2004 में  भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक लीगल बॉल पर 17 रन ठोके थे|