/ Dec 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

24 दिसंबर से शुरू होगा मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल, प्रशासन ने कसी कमर

MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL 2025: पहाड़ों की रानी मसूरी में विश्व प्रसिद्ध ‘विंटर लाइन कार्निवाल 2025’ इस बार नए रंग-रूप और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। उत्तर भारत की सर्दियों में दिखाई देने वाली दुर्लभ प्राकृतिक घटना ‘विंटर लाइन’ को सेलिब्रेट करने के लिए होने वाला यह आयोजन इस वर्ष 24 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंगलवार को राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में मसूरी महोत्सव समिति और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई।

MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL 2025
MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL 2025

इंद्रमणि बडोनी और अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित होगा MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL 2025

समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी कि आमतौर पर कार्निवाल की शुरुआत 26 दिसंबर से होती थी, लेकिन इस बार समिति के सुझाव पर इसे दो दिन पहले यानी 24 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 24 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य आंदोलन के पुरोधा और ‘पहाड़ का गांधी’ कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती है, इसलिए कार्निवाल का आगाज उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए किया जाएगा। इसके अलावा, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL 2025
MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL 2025

पूरे शहर में गूंजेगी उत्सव की धूम

MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL 2025 का आयोजन केवल एक स्थान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका विस्तार पूरे मसूरी शहर में किया जाएगा। गांधी चौक, पिक्चर पैलेस, शहीद स्थल, लंढौर चौक और टाउन हॉल जैसे प्रमुख स्थानों पर अलग-अलग सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। पर्यटकों और स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए शोभा यात्रा, फूड फेस्टिवल, मोटर बाइक रैली, मैराथन, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्री वॉक, विंटेज कार रैली और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे रोमांचक इवेंट्स की रूपरेखा तैयार की गई है। इसके साथ ही आईटीबीपी बैंड की प्रस्तुति, फोटोग्राफी प्रतियोगिता और हर वार्ड के बीच खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL 2025
MUSSOORIE WINTER LINE CARNIVAL 2025

दुल्हन की तरह सजेगी पहाड़ों की रानी

पर्यटकों के स्वागत के लिए मसूरी शहर को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी की जा रही है। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर में लाइटिंग, वॉल पेंटिंग, सड़कों और रैलिंग की मरम्मत का कार्य समय से पूरा किया जाए। इसके साथ ही स्वच्छता, पार्किंग, अलाव और 24 घंटे बिजली-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। पर्यटकों को जाम की समस्या से बचाने के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू करने और शटल सेवा चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कार्निवाल के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एक्सप्रेस-वे पर होर्डिंग लगाए जाएंगे और जल्द ही ब्रोशर भी जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़िए-

TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION
TEHRI NURSING COLLEGE UPGRADATION

टिहरी जिले को मिली सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को मिला पीजी का दर्जा, 15 सीटों को मिली मंजूरी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.