अजब-गजब : मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंच गया युवक, फिर पुलिस ने की कुछ ऐसी कार्रवाई

0
421
मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंचा युवक

रुड़की ( अरुण कश्यप) : रुड़की के भगवानपुर में दो युवक आपस में भिड़ गए। जिसके बाद एक युवक मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंच गया। थाने पहुंचकर युवक ने मेडिकल कराने के लिए पुलिस से चिट्ठी मांगी। लेकिन  जब पुलिस ने देखा कि युवक के सिर पर कोई चोट नहीं है तो पुलिस को युवक पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की।

अजब-गजब : मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंच गया युवक, फिर पुलिस ने की कुछ ऐसी कार्रवाई

पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो पता चला कि युवक मेडिकल के लिए चिट्ठी लेने के लिए मुर्गे का ब्लड लगाकर थाने आया था।  जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।जानकारी के मुताबिक रिहान पुत्र शमशाद निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर का झगड़ा कदीर पुत्र निवासी तौफिक निवासी शाहपुर निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर से हुआ था। ये भी पढ़े-अब अटल उत्कृष्ट विद्यालयो में पहले से तैनात शिक्षकों का भी हो सकेगा तबादला

मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंचा युवक

जिसके बाद रिहान अपने सिर पर और कपड़ों पर मुर्गे का ब्लड लगाकर मेडिकल की चिट्ठी लेने थाने पहुंच गया, जिसके बाद थाना पुलिस ने उसके सिर की चोट देखी। तो सिर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं पाई गई। जिसपर पुलिस द्वारा रिहान पुत्र शमशाद से सख्ती से पूछताछ की गई । तो युवक ने बताया गया कि वह मुर्गे का ब्लड लगाकर मेडिकल की चिट्ठी मजरुबी प्राप्त करने के लिए आ गया था। जिसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस ने उसपर मुकदमा दर्ज किया। ये भी पढ़े-21 जुलाई को देश को मिलेंगे नये राष्ट्रपति, 18 जुलाई को होंगे चुनाव