खानपुर विधायक ने स्कूल के बच्चों संग खाया मिड-डे-मील, बांटी पुस्तकें
रुड़की (दीप रमोला): हरिद्वार जनपद के खानपुर विधायक उमेश कुमार ने क्षेत्र के तुगलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव एवं पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों संग घुल मिलकर मिड-डे-मील भी खाया।
उन्होंने कहा के हमारे बच्चे देश का भविष्य तय करते हैं। हमें अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा का बेहद खास ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा के एक लंबे समय के बाद स्कूल खुले हैं इसीलिए हो सकता है के बच्चों को पढ़ाई करने में कुछ दिक्कतें आ सकती है। इसीलिए अध्यापको की ड्यूटी बनती है कि उन्हें डांटने की बजाय उन्हें पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित करें। इस क्रम में विधायक उमेश कुमार ने माड़ाबेल्ला, चंदपुरी गांव के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया व यहां बच्चों के लिए बन रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता की भी जांच की। इस दौरान उनके साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव भी मौजूद रही।