पैगंबर पर टिप्पणी का मामला : मौलाना ने की मुसलमानों से जुटने की अपील, इस शहर में फिर से करेंगे प्रदर्शन

0
212
मौलौना तौकरी रजा का ऐलान

दिल्ली, ब्यूरो : शुक्रवार को यूपी समेत कई राज्यों में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं एक बार फिर बरेली में 17 जून को प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है।  मौलाना तौकीर रजा खान ने 17 जून को बरेली में धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। मौलाना ने मुसलमानों से जुटने की अपील की है। बरेली में होने वाला ये विरोध-प्रदर्शन भी जुमे की नमाज के बाद होगा। इस प्रदर्शन के लिए महिलाओं और बच्चों को भी बुलाया गया है।

बता दें कि मौलाना तौकीर रजा इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख हैं। इनका कहना है कि अगर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 17 जून को बरेली में सामूहिक विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। मौलाना ने लोगों से विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। तौकीर रजा ने अपील करते हुए कहा है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद होने वाले प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चे भी शामिल हों। ये भी पढ़े-सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली कामयाबी, 106 घंटे बाद बोरवेल में फंसे 10 साल के मासूम को निकाला गया बाहर    

इधर मौलाना के ऐलान के बाद यूपी पुलिस और बरेली प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए हैं। शहर में सुरक्षा के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और आसपास के जिलों का पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा मौके पर दंगा नियंत्रण वाहन भी मौजूद रहेंगे। साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत लगे सभी सीसीटीवी के जरीए शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। बता दें कि पहली बार सुरक्षा के लिए शासन से दो हेलिकॉप्टर भी मंगवाए गए हैं। दरअसल 10 जून को भी मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने गंगा स्नान और बरेली में हिंदू पूजा के लिए लगने वाले चौबारी मेले के चलते प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। लेकिन अब बरेली शहर में फिर से प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। जिसके लिए मौलाना ने मुसलमानों से जुटने की अपील की है।ये भी पढ़े-योगी ने अपने मंत्रियों को दी सख्त हिदायत, नूपुर शर्मा के मामले पर कुछ न बोलें