मामूली विवाद पर ठेकेदार ने पाटल मारकर की मजदूर की हत्या

0
240

पौड़ी ब्यूरो- कोटद्वार में छोटे से विवाद पर ठेकेदार ने गुस्से में एक मजदूर के पालट मार कर हत्या कर दी। यह पूरा मामला कालागढ़ टाइगर रिजर्व के अदनाला रेंज के मुंडियापानी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर ठेकेदार के साथ वन निगम की ओर से चिन्हित सूखे पेड़ों के कटान के कार्य में लगा हुआ था।

वन निगम द्वारा अदनाला रेंज में सूखे पेड़ों का कटान करावाय जा  रहा है। इस कार्य में मुंडियापानी में वन विभाग की चौकी के पास इन पेड़ों के कटान में लगे मजदूरों का डेरा बनाया हुआ है। इस डेरे में 15 मजदूर रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरूवार देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे ठेकेदार भूरा और मजदूर बिट्टू दोनों अपने डेरे के बाहर बैठे हुए थे। दोनों ही बिजनौर बढ़ापुर निवासी हैं। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान ठेकेदार भूरा ने गुस्से में बिट्टू के जांघ पर पालट मार दिया, जिससे बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच अन्य मजूदर और वन विभाग की चौकी में मौजूद कर्मचारी भी वहां पहुंच गये। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में तड़के तीन बजे करीब बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया। यहां उपचार के दौरान मजदूर बिट्टू की मौत हो गई। इस घटना की सूचना रिखणीखाल पुलिस को भी मिल गई, जिसके बाद थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने भी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मजदूर बिट्टू के परिजन भी कोटद्वार पहुंच गये हैं, जिसके बाद पंचनाम भरने के साथ पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है।