यहां मकान में अचानक लगी आग, आसपास के घरों में मची अफरा तफरी

0
188

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी शहर के विकास मार्ग मोहल्ले में स्थित एक निजी भवन में आग लगने के कारण मकान के अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। अचानक लगी इस आग की सूचना जैसे ही पुलिस और फायर सर्विस को दी गई वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस व फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह के वक्त लगभग 6:00 बजे के आसपास यह घटना घटित हुई जिसमें घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस पौड़ी व कोतवाली पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घर में लगी आग

मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार घर के अंदर काफी बेकार सामान भी भरा पड़ा था। वहीं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि लगभग 6:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि विकास भवन के समीप एक घर पर आग लग गई है जिसके बाद उनकी टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि घर सड़क से काफी दूर था जिस कारण आग में काबू पाने के लिए उनकी टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि आखिरकार घटना किस प्रकार हुई इसकी पड़ताल की जा रही है। आपको बता दें कि आग लगने के कारण अगल बगल के घरों को भी भारी नुकसान हो सकता था मगर समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया।

pauri mei ek makan mei lagi aag

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here