गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब की इस परम्परा को शुरू से ही निभाती आ रही है भारतीय सेना

0
202

चमोली (संवाददाता- पुष्कर सिंह नेगी): गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनज्मेंट ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुद्वारा गोविंद घाट में पहुंची भारतीय सेना की टुकड़ी ने कल बैसाखी पर्व मनाया और आज अरदास के बाद घांघरिया के लिए प्रस्थान किया। यह टुकड़ी सूबेदार जगसीर सिंह एवं हवलदार मल्कीत सिंह के नेतृत्व में बर्फ़ कटान का कार्य कर यात्रा प्रारम्भ करने के लिए रास्ता सुगम बनाएगी।

indian army in shri hemkund sahib

परम्परा रही है की यह सेवा शुरू से ही भारतीय सेना निभाती आ रही है। ट्रस्ट के सेवादार भी सेना की जवानों के साथ प्रस्थान कर गए हैं। गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने सभी जवानों का अभिनंदन कर उनका धन्यवाद किया। इस वर्ष यात्रा 19 मई को प्रारम्भ हो रही है।

hemkund sahib 1

प्रशासन द्वारा भी ज़िला अधिकारी हिमांशु खुराना के दिशानिर्देश अनुसार सभी विभागों के कार्य यात्रा से पूर्व यात्रा सुगम करने के लिए प्रारम्भ हो गए हैं। यात्रियों की आ रही निरंतर पूछताछ से अनुमान है की इस वर्ष यात्रा बढ़ने की उम्मीद है।

shri hemkund sahib

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here