मां ने फोन पर गेम खेलने से किया मना तो बच्चे ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- अब कभी नहीं आऊंगा

0
223
mobile game

मुंबई,ब्यूरो :  आजकल नाबालिगों में मोबाइल गेमिंग की लत बढ़ती जा रही है। कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां मोबाइल गेमिंग के लिए नाबालिग गुनाह भी कर रहे हैं। बिते दिनों यूपी के लखनऊ में एक नाबालिग ने अपनी मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी, क्योंकि उसकी मां उसे PUBG खेलने से रोकती थी। तो वहीं अब मुंबई में एक नाबालिग ने मोबाइल गेमिंग को लेकर आत्महत्या कर ली।

सुसाइड नोट में लिखा- अब कभी नहीं आऊंगा

पूरा मामला मुंबई का है, जहां महज 16 साल के लड़के ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से मना कर दिया था। मृतक नाबालिग का नाम ओम भरत है जो की केवल 16 साल का था। दरअसल आत्महत्या करने से पहले नाबालिग ने एक नोट भी लिखा। नोट में नाबालिग ने लिखा कि ” मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं,अब कभी नहीं आऊंगा, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना” । नाबालिग ने सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि उसका परिवार हर समय उस पर पढ़ाई का प्रेशर बनाता था। बता दें कि गुरुवार शाम को भी ओम अपनो फोन पर पर गेम खेल रहा था, तभी उसकी मां ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और  उसे पढ़ने के लिए डांट लगाई। इसके बाद नाबालिग की मां घर से किसी काम के लिए निकल गई थी। ये भी पढ़े-कर्णप्रयाग के पास महिला ने अलकनंदा नदी में मारी कूद, पुलिस ने सर्च अभियान किया शुरू

वहीं जब नाबालिग की मां कुछ देर बाद घर लौटी तो उसे अपने बेटे ओम का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट मिलते ही परिवार ने दिंडोशी पुलिस स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने भी नाबिलाग की तलाश शुरू कर दी। जहां कुछ देर बाद दिंडोशी पुलिस को जानकारी मिली कि मलाड और कांदीवली स्टेशन के बीच एक नाबालिग बच्चे का शव मिला है। जब पुलिस ने शव की जांच की तो शव ओम का ही निकला। ये भी पढ़े-PUBG के लिए नाबालिग ने की मां की हत्या, बदबू न आए इसलिए शव पर छिड़कता रहा रूम फ्रेशनर, ऐसे हुआ मामले का खुलासा