पिता की डांट पर नाराज छात्रा ने गंगनहर में मारी कूद, घर में मचा कोहराम

0
251

हरिद्वार ब्यूरो- रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक छात्रा ने तब गंगनहर में कूद मार दी जब उसके पिता ने उससे 11वीं की कक्षा में विषय चुनने को लेकर डांडा दिया। छात्रा के गंगनहर में कूदने की सूचना के बाद पुलिस गोताखोरों की मदद ले रही है।

रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब निवासी एक युवती जिसने हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की थी गंगनहर में कूद गई। पुलिस के मुताबित यह छात्रा 11वीं में दाखिले के समय अपने मन पसंद के विषय लेना चाहती थी, लेकिन उसके पिता उसे दूसरे विषय लेने का दबाव बना रहे थे। इस बात को लेकर छात्रा अपने पिता से नाराज चल रही थी और तनाव में भी थी। शुक्रवार को एक बार फिर 11वीं में विषय के चयन को लेकर दोनों पिता और बेटी में बहस हो गई, जिस पर पिता ने उसे डांड दिया। इससे बात से नाराज छात्रा ने गुस्से में पुल पर गई और गंगनहर में कूद मार दी।  उसके कूदने से पहले उसके घर वाले उसके पीछे भी भागे लेकिन वह मानी नहीं और छलांग लगा दी। गंगनहर में बहते समय छात्रा ने शोर भी मचाया, जिस पर कुछ व्यक्तियों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। फिर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।

पिता की डांट पर नाराज छात्रा ने गंगनहर में मारी कूद, घर में मचा कोहराम