/ Dec 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
LIONEL MESSI: अर्जेंटीना के विश्व विजेता कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल के लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को भारत पहुंचे। युवा भारती स्टेडियम में मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक पहुंचे थे, जिन्होंने टिकट के लिए भारी कीमत चुकाई थी। लेकिन स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब मेसी लैप ऑफ ऑनर के तुरंत बाद स्टेडियम से निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेसी मुश्किल से 10 मिनट ही रुके। इससे नाराज होकर भीड़ ने स्टेडियम में हंगामा शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में प्रशंसक कुर्सियां और बोतलें फेंकते नजर आए।

निराश प्रशंसकों ने आरोप लगाया कि मेसी के चारों ओर राजनेता और मंत्री घेरा बनाकर खड़े थे, जिससे आम जनता उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाई। एक फैन ने बताया कि उन्होंने 12 हजार रुपये का टिकट खरीदा था, लेकिन मेसी ने न तो कोई किक मारी और न ही कोई पेनल्टी शूट किया। प्रशंसकों का कहना था कि आयोजकों ने शाहरुख खान को लाने का वादा भी किया था, लेकिन वहां अव्यवस्था के सिवाय कुछ नहीं मिला। फैंस ने अपना समय, पैसा और भावनाएं बर्बाद होने की बात कही।

बता दें कि मैसी यूनिसेफ के ‘गोट इंडिया’ टूर के तहत कोलकाता आए मेसी के साथ उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे। तीनों खिलाड़ी देर रात करीब 2:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट उतरे, जहां भारी सुरक्षा के बीच उनका स्वागत किया गया। सुबह मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन किया। तय कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात की।

यह दौरा यूनिसेफ के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर हो रहा है। तय शेड्यूल के मुताबिक, 13 दिसंबर की शाम को ही वे हैदराबाद पहुंचेंगे, जहां उप्पल स्टेडियम में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट और 7v7 मैच का आयोजन होगा। वहां उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से भी होनी है। इसके बाद 14 दिसंबर को मुंबई में वे पेडल कप में हिस्सा लेंगे और वानखेड़े स्टेडियम में एक चैरिटी फैशन शो में शामिल होंगे। मुंबई दौरे पर उनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री से भी प्रस्तावित है। दौरे का समापन 15 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात और अरुण जेटली स्टेडियम में सम्मान समारोह के साथ होगा।

मनरेगा का नाम अब ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’, काम के दिन 100 से बढ़ाकर 125 किए गए
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.