/ Jan 30, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
LATEST UTTARAKHAND WEATHER: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला अभी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज काफी सख्त रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमालयी क्षेत्र में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने जा रहे हैं। इस मौसमी बदलाव का सीधा असर उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत पर देखने को मिलेगा।
विभाग ने 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते शासन और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालयी इलाकों में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण वातावरण में बड़ा बदलाव आएगा। इस दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है। केवल पहाड़ी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड के संदर्भ में मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है। 1, 2 और 3 फरवरी को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम निदेशक सी.एस. तोमर ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया है कि राज्य के पर्वतीय जनपदों में बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा। विशेष रूप से चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जैसे ऊंचाई वाले जिलों में बर्फबारी की पूरी संभावना बनी हुई है। वहीं, दूसरी ओर राज्य के मैदानी जनपदों में बारिश होने का अनुमान है, जिससे वहां भी ठिठुरन बढ़ेगी। (LATEST UTTARAKHAND WEATHER)

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इस पूर्वानुमान को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड का आपदा प्रबंधन विभाग भी सक्रिय हो गया है। संभावित खतरे और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के समस्त जनपदों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। साथ ही, संभावित खतरे को देखते हुए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के लिए भी कहा गया है। (LATEST UTTARAKHAND WEATHER)

आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 संसद में पेश, अगले वित्त वर्ष में GDP विकास दर 6.8% से 7.2% रहने का अनुमान
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.