कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने यहां ली अधिकारियों की बैठक, लाउडस्पीकर मामले पर कही ये बात

0
327

हलद्वानी (पंकज अग्रवाल) : हलद्वानी के सर्किट हाउस काठगोदाम में मंडलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में नैनीताल की वर्तमान यातायात व्यवस्था, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही पार्किंग की प्रगति, कैंची धाम में पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण, रुद्रपुर-हल्द्वानी में जलभराव सहित अन्य विषयों पर बैठक आयोजित की गईं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त ने धार्मिक स्थलों पर विशेष अवसर और प्रयोजन पर ही लाउडस्पीकर की अनुमति और स्थायी रूप से धार्मिक स्थलों पर लगे हुए लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व और पुलिस विभाग को दिए।

 

बैठक में मंडलायुक्त ने सार्वजनिक स्थलों और सड़क के किनारे यत्र तत्र बिखरी निर्माण सामग्री के सम्बंध में सम्बंधित व्यक्ति और संस्थान का आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत नोटिस देकर कार्रवाई करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि सड़क किनारे और सार्वजिनक स्थलों पर निर्माण सामग्री से यातायात बाधित होता है। वहीं नजूल भूमि की फ्री होल्ड की प्रगति के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अधिकारी अपने स्तर पर मामलों को लंबित न रखें। हल्द्वानी को आतिथि तक 1 हजार 451 आवेदन फ्री होल्ड के प्राप्त हुए थे जिसमें से 1072 प्रकरणों को निस्तारित कर दिया गया है और  शेष आवेदनों पर निस्तारण की प्रक्रिया गतिमान है।

WhatsApp Image 2022 06 10 at 11.06.06 PM

रुद्रपुर में नजूल भूमि के फ्री होल्ड हेतु 1776 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से 415 प्रकरण निस्तारित किए जा चुके है। अवशेष प्रकरणों के सम्बंध में जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा बताया गया कि आवेदक द्वारा आवश्यक दस्तावेज न दिए जाने के कारण प्रकरण लंबित है, इसके लिए आवेदकों को समय दिया गया है और आगामी दो दिन कैम्प लगाकर लंबित आवेदनों को निस्तारित किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिला स्तरीय प्राधिकरण द्वारा बस स्टेशन, नेशनल होटल के समीप, एरीज बैंड, कैलखान कैंट और फांसी गधेरा तल्लीताल में पार्किंग प्रस्तावित की गई है। जिससे जिले की पार्किंग समस्या का निस्तारण हो सके। वहीं नैनीताल, ऊधमसिंह नगर के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को लेकर  सम्बंधित स्थानीय निकायों द्वारा नालों की सफाई की जा चुकी है और वर्तमान में भी सफाई का कार्य जारी है। ये भी पढ़े-दुनियाभर के विशेषज्ञ कर रहे कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस और स्मार्ट कम्युनिकेशन पर मंथन

deepak rawat ne li baithak

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आगे बताया कि नगरनिगम हल्द्वानी और रुद्रपुर द्वारा लगभग 70 प्रतिशत नालों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई सितारगंज वी एस नैनवाल द्वारा बताया गया कि वर्षा काल में जलभराव की समस्या न हो इसके लिए नदियों में आवश्यकता अनुसार चैनलाइजेशन, रिवर ट्रेनिंग, बाढ़ सुरक्षात्मक और प्रॉपर निकासी व्यवस्था का कार्य किया जा रहा हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि पर्यटन सीजन में निर्बाध यातायात व्यवस्था के सफल संचालन के लिए जिले में 5 पर्यटन चौकी और 6 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। ये भी पढ़े-पैगंबर पर विवादित टिप्पणी का मामला : मुस्लिमों ने महावीर मंदिर पर की पत्थरबाजी, विधायक की गाड़ी के शिशे भी तोड़े