यहां खड़िया खान मालिक की जेसीबी उड़ा रही नींद, बिगाड़ रही इस नदी का स्वरूप

0
189

खनन खान का निरीक्षण करने पहुंची खनन विभाग और राजस्व की टीम

बागेश्वर (मनोज टंगडियाँ): बागेश्वर तहसील अंतर्गत दूंगापाटली में ग्रामीणों की शिकायत पर खनन विभाग व राजस्व उप निरीक्षक टीम ने दूंगापाटली की एक खान का निरीक्षण किया तो वहां पर काफी कमियां पाई गई। कौशल्या नदी में मलबा पाया तो कई स्थान पर खान क्षेत्र से बाहर खनन करना पाया गया। दूंगापाटली के ग्रामीण और ग्राम प्रधान लंबे समय से दूंगा में रात में जेसीबी चलाने और कौशल्या नदी को प्रदूषित करने की शिकायत कर रहे थे। जिस पर उपजिलाधिकारी व खान विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक व खान विभाग के कर्मचारियों ने खान का निरीक्षण किया।

khadiya khanan

ग्रामीणों ने कहा कि खान मालिक रात तक जेसीबी चला रहे हैं जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जांच टीम ने पाया कि कौशल्या नदी में भारी मात्रा में मलबा डाला गया है, जिससे नदी प्रदूषित हो रही है। इसके अलावा खान क्षेत्र में अन्य कई कमियां भी पाई गई हैं। जांच दल के समक्ष ग्रामीणों और खान मालिक के बीच समझौता हुआ कि वह नदी में डाला गया मलबा हटाएगा और सायंकाल के बाद जेसीबी नहीं चलाएगा। प्रभारी तहसीलदार दीपिका आर्या ने बताया कि वह जांच रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे। इसके बाद ही नियमानुसार खान मालिक को उनके स्तर से ही कार्रवाई होगी।

YOU MAY ALSO LIKE

khadiya k
tahasildar