भाड़ा कम करने पर खनन व्यवसासियों का प्रदर्शन, निकासी रोकी, स्टोन क्रशर की बिक्री भी…

0
199

लालकुआं (योगेश दुम्का): लालकुआं स्टोन क्रशर संचालकों पर भाड़ा कम करने का आरोप लगाते हुए गोरापड़ाव गौला निकासी गेट के खनन व्यवसायियों ने आज रविवार को गोला नदी से निकासी कार्य ठप करके जबरदस्त प्रदर्शन किया और लाल कुआं स्टोन क्रशर की बिक्री भी रोक दी।

स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा पूर्व में खनन व्यवसायियों के साथ हुए समझौते के अंतर्गत 30 रुपए से भाड़ा 26 रुपए करने का आरोप लगाते हुए रविवार को गोरापड़ाव गौला निकासी गेट के सैकड़ों खनन व्यवसायियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही लालकुआं स्टोन क्रशर परिसर में जाकर क्रशर की बिक्री रोक दी।

WhatsApp Image 2022 02 20 at 12.40.10 PM

YOU MAY ALSO LIKE

WhatsApp Image 2022 02 20 at 12.40.10 PM 1

इस दौरान उन्होंने कहा कि अभिलंब स्टोन क्रशर व्यवसायी घटाए गए भाड़े को पूर्ववत करें। गोरापड़ाव गेट के 1138 वाहन स्वामियों ने रविवार को काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान निशा भट्ट, दरबान सिंह मेहरा, हरीश भट्ट, तारा सिंह बिष्ट, गणेश दत्त भट्ट, नरेश बिष्ट, गोविंद बल्लभ भट्ट, गंगा सिंह नेगी, भगवान सिंह बिष्ट, शेखर राठोर, गणेश जोशी, मोहन नागिला, लीलाधर भट्ट, पृथ्वीपाल पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में खनन व्यवसाई शामिल थे। इस दौरान गोरापड़ाव के वरिष्ठ खनन व्यवसाई गणेश दत्त भट्ट ने सभी खनन व्यवसायियों के लिए मार्मिक अपील जारी की है।