यहां ‘मालगाड़ी’ ने टक्कर मारकर एक और ‘गजराज’ मार डाला

0
151

इस इलाके में ट्रेन की चपेट में आए एक और हाथी की मौत, लगातार जान गंवा रहे गजराज

लालकुआं (योगेश दुम्का): नैनीताल जिले के लालकुआं शहर के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास एक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आए एक और हाथी की मौत हो गई है। इस क्षेत्र में अक्सर हाथी ट्रेन की चपेट में आकर जान गवां रहे हैं। जंगल से खाने की तलाश में इस ओर आने पर अक्सर हाथी ट्रेन से टकरा रहे हैं। वन विभाग के पास भी गजराजों को रोकने के पुख्ता इंतजामात नहीं हैं।

gajraj ki maut

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 4ः20 बजे एक नर हाथी लालकुआं सुभाष नगर चेक पोस्ट के पास मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अफसर कार्रवाई कर रहे हैं। बता दें कि जंगल से खाने की तलाश में आने वाले हाथी की ट्रेन की चपेट आ जाते हैं। उत्तराखंड में हाथी मृत्यु की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में हाथियों को लेकर वन विभाग की लापरवाही देखी जा सकती है। हाथियों की सुरक्षा के लिए इस इलाके में पटरी के आस-पास कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। कई क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक फेसिंग वाल हाथियों को मानव बस्ती और टेªन की पटरी की तरफ आने से रोकने के लिए लगाए गए हैं।

maal gadhi