/ May 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KEDARNATH YATRA के दौरान दो दिनों में 14 घोड़े-खच्चरों की संदिग्ध मौतों के बाद प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर 24 घंटे के लिए घोड़े-खच्चरों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। रविवार को आठ और सोमवार को छह घोड़े-खच्चरों की मौत हुई, जिसके बाद पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर हालात का जायजा लिया और तत्काल प्रभाव से यह निर्णय लिया गया। इस बीच केंद्र सरकार और हरियाणा के हिसार से वैज्ञानिकों की टीमें 6 मई को केदारनाथ पहुंच रही हैं। ये टीमें मृत और बीमार पशुओं की जांच करेंगी, जिससे मौतों की असली वजह सामने आ सके।
मार्च में ही राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार ने केदारनाथ यात्रा में लगाए गए कुछ घोड़ों और खच्चरों में एक्वाइन इन्फ्लुएंजा वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। इस वायरस के लक्षणों में नाक और आंख से पानी बहना, छींक आना, खांसी और बुखार शामिल हैं। इन लक्षणों के बाद प्रशासन ने तत्काल सभी पशुओं की सीरोलॉजिकल जांच कराई थी और केवल नेगेटिव रिपोर्ट वाले पशुओं को ही यात्रा मार्ग पर भेजने की अनुमति दी थी।
लेकिन अब फिर से कुछ पशुओं में वही लक्षण देखने को मिले हैं। हाल ही में कुछ घोड़े-खच्चरों में नाक और आंख से पानी बहने, खांसी और कमजोरी जैसे लक्षण मिले हैं, जबकि कुछ की मृत्यु हो चुकी है। इन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पशु संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने बीमार पशुओं का संचालन न करें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तीर्थयात्रियों से भी अपील की गई है कि वे डंडी, कांडी या पालकी का सहारा लें और घोड़े-खच्चरों का प्रयोग न करें।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत ने बताया कि अस्वस्थ पशुओं को तुरंत अलग कर क्वारंटीन किया जाएगा और उनके सैंपल जांच के लिए हिसार स्थित संस्थान को भेजे जाएंगे। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक रोक लागू रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच करीब 16,000 घोड़े-खच्चरों की जांच की गई थी, जिनमें से 152 में सीरो सैंपलिंग पॉजिटिव आई थी। हालांकि आरटीपीसीआर जांच में वे नेगेटिव पाए गए थे। अभी तक की जानकारी के अनुसार, मौतों की संभावित वजह कोई बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष जांच के बाद ही सामने आएगा।
प्रसिद्ध सिंगर पवनदीप राजन भीषण सड़क हादसे में घायल, दिल्ली जाते वक्त हुआ हादसा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.