बिगड़ते जा रहे जोशीमठ के हालात, दो और होटलों में आई दरारें

0
269
Joshimath Sinking latest news

Uttarakhand Devbhoomi Desk: चमोली जिले के जोशीमठ शहर में भू-धंसाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक शहर के करीब 849 घरों में (Joshimath Sinking latest news) दरारें आ चुकी हैं। वहीं, होटल माउंट व्यू और मलारी इन के बाद अब दो और होटलों में आई दरारें आ गई है। वहीं, तहसील भवनों के ऊपरी हिस्से में भी लगातार भू-धंसाव हो रहा है।

सीबीआरआई इनकी मॉनीटरिंग कर रहा है। उधर, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि सीबीआरआई ने मकानों पर क्रेकमीटर लगाए हैं। इससे दरारों की प्रवृत्ति का पता लगाया जा रहा है। इन सब के अलावा लोक निर्माण विभाग का पूरा भवन भी एक तरफ को धंस गया है। प्रशासन ने इस पर भी ध्वस्तीकरण के लिए स्टीकर लगा दिए।

ये भी पढ़ें:
dehradun police transfer
उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन अधिकारियों के हुए तबादले

Joshimath Sinking latest news आने वाले दिनों में जोशीमठ में मौसम खराब रहेगा

बताया जा रहा है कि कुछ घरों और जमीन पर आई दरारों में एक से दो मिलीमीटर (Joshimath Sinking latest news) की वृद्धि भी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने शहर में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। इससे राहत अभियानों और अध्ययन के लिए आने वाले चार दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
uttarakhand weather news
उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

इन भवनों में आई दरारें

  • गांधीनगर के 154 भवनों में दरारें
  • पालिका मारवाड़ी के 53 भवनों में दरारें
  • लोवर बाजार के 38 भवनों में दरारें
  • सिंहधार के 139 भवनों में दरारें 
  • मनोहरबाग के 131 भवनों में दरारें 
  • अपर बाजार के 40 भवनों में दरारें 
  • सुनील के 78 भवनों में दरारें
  • परसारी के 55 भवनों में दरारें
  • रविग्राम के 161 भवनों में दरारें 

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com