नई दिल्ली, ब्यूरो। इंडियन बैंक की तरफ से विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत बैंक में मैनेजर समेत अन्य 312 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2022 तय की गई है। नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल और एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी जाएगी।
इंडियन बैंक के द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं तय की गई हैं। पदों के अनुसार अभ्यर्थी को सीए, आइसीडब्ल्यूए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 3 वर्ष, सीनियर मैनेजर पदों के लिए 5 वर्ष और चीफ मैनेजर पदों के लिए 7 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। वहीं, असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए अनुभव की आवश्यकता नहीं है। चयन के लिए लिखित/ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू 200 अंकों का होगा परीक्षा में प्रोफेशनल नॉलेज इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे।
इन पदों पर ये है आयु सीमा
1. असिस्टेंट मैनेजर- 20 से 30 वर्ष
2. मैनेजर- 23 से 35 वर्ष
3. सीनियर मैनेजर- 25 से 38 वर्ष
4. चीफ मैनेजर- 27 से 40 वर्ष
आवेदन शुल्क
1. एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 175 रुपए
2. अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपए