PM KISAN – किसानों के खाते में पहुंचे पैसे,  पीएम ने की 21,000 करोड़ रुपये की राशि जारी 

0
356

दिल्ली. ब्यूरो : देशभर के किसानों का किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त को लेकर आज इंतजार खत्म हो गया। पीएम मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी कर दी है। शिमला में आयोजित कार्यक्रम से पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधी की 11वीं किस्त जारी की है। करीब 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के बैंक खातों में 2 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं।

आज पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधी की 11वीं किस्त  के रूप में 21 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि DBT के जरीए किसानों के खातों में पहुंचाई है। बता दें कि केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शिमला में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किसानों के खाते में ये धनराशि ट्रांसफर की। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। हर चार महीने में किसानों के खाते में 2 हजार रुपए भेजे जाते हैं।वहीं आज पीएम मोदी ने वर्चुअली किसानों के खाते में ये धनराशि ट्रांसफर की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने किसानों के साथ वर्चुअली संवाद भी किया है।