यहां सूख गए जल संस्थान के कई कुएं, गंगा किनारे भी लोग पानी के लिए परेशान

0
179

दोनों प्रदेश के अधिकारियों में तालमेल की कमी बनी जनता के लिए मुसीबत,

हरिद्वार (अरुण कश्यप): गर्मी की शुरूआत के साथ ही कई इलाकों में पानी का संकट गहराने लगा है। बात हरिद्वार की करें तो यहां पानी की वैसे कोई कमी नहीं है लेकिन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की तालमेल की कमी इन दिनों हरिद्वार के लोगों पर भारी पड़ रही है। दोनों प्रदेश के सिंचाई विभाग के अफसरों में तालमेल की कमी के कारण उत्तरी हरिद्वार में पानी के लिए हाहाकार मचा है। गंगनहर की एक धारा से लगे कई कुएं पिछले कुछ समय से सूख गए हैं। आज विश्व जल दिवस पर भी लोग पानी के लिए गंगा किनारे ही पानी के लिए परेशान हैं।

devbhoomi`
devbhoomi
uttarakhand news
uttarakhand news
devbhoomi
devbhoomi

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तरी हरिद्वार के लोग पीने के पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। कई बार यह लोग विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। दरअसल उत्तरी हरिद्वार में उत्तराखंड जल संस्थान की ओर से पीने के पानी की सप्लाई होती है। उत्तराखंड जल संस्थान यह पानी अंतः स्रोत कुओं से प्राप्त करता है। सभी कुएं गंग नहर की एक धारा से लगे हुए हैं। पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा भागीरथी बिंदु से लेकर श्मशान घाट की ओर जाने वाली धारा को बंद किया हुआ है। इस कारण उत्तराखंड जल संस्थान के इन कुओं मेे पानी नहीं जा रहा और इसी कारण उत्तरी हरिद्वार में पानी की भारी किल्लत है। अफसर आपस में तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों भुगतना पड़ रहा है।

uttarakhand news
uttarakhand news

jal sansthan ke khilaf protest 1