Home Uncategorized उत्तराखण्ड CM पुष्कर सिंह धामी संग योग गुरु बाबा रामदेव ने किया...

उत्तराखण्ड CM पुष्कर सिंह धामी संग योग गुरु बाबा रामदेव ने किया योगाभ्यास

0

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर पतंजलि में आयोजित (international yoga day)कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने योग के कई आसान किए। जहां पर उन्होंने लोगों को योगाभ्यास भी करवाया ओर योग आसनों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान 66 बालयोगी पूरे 150 मिनट सूर्यनमस्कार किया। बदरीनाथ धाम, हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा घाट, रुड़की, पौड़ी, हल्द्वानी, खटीम, देहरादून आदि शहरों में भी योगाभ्यास किया गया। हरकी पैड़ी स्थित मालवीय घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने योग गुरू स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के साथ कुमाऊँनी रामायण का विमोचन भी किया। योगाभ्यास (international yoga day)के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी को योग दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक दृढ़ संकल्प से प्रारंभ हुई ये यात्रा आज आप सभी के समर्पण और दृढ़ता के कारण इस गंतव्य तक पहुंच सकी है। उन्होंने कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का मूल आधार ’’वसुधैव कुटुम्बकम’’ है और यही हमारे देश की 140 करोड़ जनता का मूल संस्कार भी है। इसी सिद्धांत को केंद्र में रखते हुए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ’’वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’ तय की गई।

ये भी पढ़ें-
Love Jihad
हिंदू लड़की को भगाने का प्रयास, पुरोला के बाद अब श्रीनगर में लव जिहाद पर तनाव

सनातन संस्कृति की वैश्विक राजधानी बनााने की दिशा (international yoga day)

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज योग दुनिया के करोड़ों लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है जो विश्व को भारतीय संस्कृति के साथ और अधिक प्रगाढ़ता से जोड़ने का काम कर रहा है। भारत की संत परंपरा हमेशा से ही ’’देश प्रथम’ की परिकल्पना को साकार करने का माध्यम रही है। उन्होंने कहा कि हमारी देवभूमि की पहचान एक विश्वस्तरीय योग केंद्र के रूप में है और हमारा प्रयास है कि इस पहचान को और भी सशक्त किया जाए। हम निरंतर उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट व नम्बर वन राज्य बनने के साथ ही सनातन संस्कृति की वैश्विक राजधानी बनााने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में योग गुरू स्वामी रामदेव ने (international yoga day) विभिन्न योग और आसनों का अभ्यास कराते हुए योग के महत्व के साथ-साथ पतंजलि की विकास यात्रा पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह समेत बड़ी संख्या साधु-सन्त, छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।

इसी कर्म में हरकी पैड़ी श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों तीर्थ पुरोहितों, जिले का अधिकारियों और भेल स्थित टीपीएस स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। मुख्यालय पौड़ी में 9र्ने योग दिवस पर लोगों ने विभिन्न योगाभ्यास किए। शहर के इंदौर हाल में आयोजित योग दिवस का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने किया। जहां उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ योगाभ्यास (international yoga day) किए। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रुड़की में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक रूप से योगाभ्यास करवाया गया। मुख्य कार्यक्रम पतंजलि योग समिति की ओर से नेहरू स्टेडियम में हुआ।

Exit mobile version