/ Apr 19, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर गांव में चलाया जाएगा विशेष अभियान, सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

INTERNATIONAL YOGA DAY 2025 21 जून को मनाया जाएगा और इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक अहम बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग को ग्राम स्तर तक पहुंचाया जाए और हर व्यक्ति को इससे जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल हमारी प्राचीन परंपरा नहीं है, बल्कि यह आज के समय में स्वास्थ्य और जीवनशैली को संतुलित करने का एक सशक्त माध्यम है। इसलिए इसकी महत्ता को समझते हुए युवाओं, विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों और आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

INTERNATIONAL YOGA DAY 2025
INTERNATIONAL YOGA DAY 2025

INTERNATIONAL YOGA DAY 2025 के दिन होंगे ये खास कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में विशेष योग शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए योग पर निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए, ताकि उनके बीच योग को लेकर उत्साह और जागरूकता बढ़े। उन्होंने निर्देश दिए कि योग और आयुष मेलों का आयोजन किया जाए और ‘हरित योग’ कार्यक्रमों के तहत वृक्षारोपण को भी बढ़ावा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल माध्यमों का उपयोग करते हुए योग को व्यापक रूप से प्रचारित किया जाए और जो लोग समाज में योग जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाए।

INTERNATIONAL YOGA DAY 2025
INTERNATIONAL YOGA DAY 2025

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने INTERNATIONAL YOGA DAY 2025 पर आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि योग दिवस के सभी कार्यक्रम व्यवस्थित, भव्य और जनभागीदारी से सम्पन्न हों। बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, रविनाथ रामन, सचिन कुर्वे, एडीजी ए. पी. अंशुमान, अपर सचिव विजय जोगदंडे और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND FIRE SERVICE
UTTARAKHAND FIRE SERVICE

सीएम धामी ने किया फायर फाइटर्स का सम्मान, मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.