/ Dec 02, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

IMA में 13 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड, सैन्य अकादमी में तैयारियां हुई तेज

IMA POP 2025: देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आगामी पासिंग आउट परेड (POP) की तारीख निर्धारित हो गई है। अकादमी में 13 दिसंबर को भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। इस परेड में अंतिम पग भरकर भारतीय और मित्र देशों के जेंटलमैन कैडेट बतौर सैन्य अधिकारी अपनी-अपनी सेनाओं का अभिन्न अंग बनेंगे। इस मुख्य आयोजन को लेकर अकादमी में तैयारियां जोरों पर हैं और कैडेट्स द्वारा ड्रिल का कड़ा अभ्यास किया जा रहा है।

IMA POP 2025
IMA POP 2025

IMA POP 2025: 5 दिसंबर से शुरू होंगे मुख्य समारोह

भारतीय सैन्य अकादमी के अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, मुख्य परेड से पहले कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न होंगे। आगामी 5 दिसंबर को आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC) विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इस समारोह में एसीसी के कैडेट्स को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की डिग्री प्रदान की जाएगी। डिग्री हासिल करने के बाद ये कैडेट तकनीकी रूप से अकादमी की मुख्य विंग का हिस्सा बन जाएंगे और अपना आगे का सैन्य प्रशिक्षण जारी रखेंगे। इसके पश्चात, 11 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन होगा, जो मुख्य परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल मानी जाती है। अंत में 13 दिसंबर को अंतिम पासिंग आउट परेड होगी।

IMA POP 2025
IMA POP 2025

1932 से अनवरत जारी है प्रशिक्षण का सफर

भारतीय सैन्य अकादमी का इतिहास लगभग नौ दशक पुराना है। अकादमी की स्थापना 1 अक्टूबर 1932 को की गई थी। उस समय अकादमी के पहले बैच से मात्र 40 कैडेट पास आउट हुए थे। पिछले 90 वर्षों के दौरान अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता में भारी विस्तार किया है। वर्तमान में यहां प्रशिक्षण क्षमता चालीस कैडेट से बढ़कर 1660 कैडेट तक पहुंच गई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो आईएमए से अब तक देश और विदेश के 66 हजार से अधिक जांबाज कैडेट पास आउट हो चुके हैं। इनमें मित्र देशों के करीब तीन हजार विदेशी कैडेट भी शामिल हैं, जिन्होंने यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने देशों की सेना में सेवाएं दी हैं।

IMA POP 2025
IMA POP 2025

अंतिम पग भरकर अधिकारी बनेंगे जेंटलमैन कैडेट्स

पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी और देश-विदेश के गणमान्य व्यक्ति देहरादून पहुंचेंगे। इसके अलावा, पास आउट होने वाले कैडेट्स के परिजन भी इस गौरवशाली पल का गवाह बनने के लिए अकादमी में उपस्थित रहेंगे। फिलहाल, ड्रिल स्क्वायर पर जेंटलमैन कैडेट्स द्वारा परेड का निरंतर रिहर्सल किया जा रहा है ताकि 13 दिसंबर को होने वाला यह सैन्य अनुष्ठान पूर्ण अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हो सके।

ये भी पढ़िए-

HALDWANI RAILWAY ENCROACHMENT
HALDWANI RAILWAY ENCROACHMENT

बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण केस में आज आयेगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.