अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

0
377
Helicopter Crash news
प्रतिकात्मक फोटो

Helicopter Crash news

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार यानी आज बड़ा हादसा हो गया है।  तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत पांच लोग सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

रक्षा PRO को मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा गया है।

Helicopter Crash news

Helicopter Crash news : सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र  हुआ क्रैश

वहीं बताया जा रहा है कि सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश हुआ है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है। इसे HAL यानी की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय सेना के लिए बनाया था।

फिलहाल आगे विवरण की प्रतीक्षा है।

ये भी पढे़ं : केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा : सूची में नाम होने के बावजूद भी हेलीकॉप्टर में क्यों नही बैठे ये शख्स

वहीं बताया जा रहा है कि जिस जगह ये हादसा हुआ है वो जगह सड़क मार्ग से जुड़ी नहीं है। वहीं बचाव के लिए रेस्क्यू टीम भेजी गई है।

फिलहाल हादसे बाद रेस्क्यू के लिए दल को मौके पर भेजा गया और दो हल्के हेलीकॉप्टर और एयरफोर्स का MI-17 हेलीकॉपेटर मौके पर भेजे गए हैं।

आपको बता दें कि इससे पूर्व अरुणाचल प्रदेश में ही अक्टूबर 5 को एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी।