बोर्ड परीक्षा में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें विद्यार्थी : देवराड़ी

0
217

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्काउट गाइड द्वारा गोष्ठी आयोजित

लालकुआं (योगेश दुम्का): आज गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचैड़ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ शिक्षक प्रकाश चंद्र देवराड़ी ने बोर्ड परीक्षा काल में विशेष तौर पर स्वास्थ्य पर ध्यान दिए जाने का सुझाव दिया। साथ ही वर्तमान में चल रहे मौसम के परिवर्तित स्वरूप को देखते हुए एवं अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइनों को देखते हुए स्वयं एहतियात बरतने के निर्देश दिए। गोष्टी के साथ ही स्काउट गाइड द्वारा एंबुलेंस मैन बैज एवं फर्स्ट ऐडर के रूप में प्राथमिक चिकित्सा एवं प्राथमिक सहायता के लिए तैयार किए गए दक्षता पदकों की लॉग बुक का भी प्रदर्शन किया गया। जिनमें अंश सक्सेना का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहा गया।

devradi and others

कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप के ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे सहित सुरेश चंद्र ओझा, सी के त्रिपाठी, राजेश पांडे, राजेश कुमार आदि द्वारा योगदान दिया गया। परीक्षा प्रभारी सुरेश ओझा ने विद्यार्थियो का आह्वान करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क निवास करता है, इसलिए मानसिक स्वास्थ्य हेतु शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहना अति आवश्यक है।