स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का इतिहास मिटाना चाहती है भाजपा: हरीश रावत

0
141

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने किया हरीश रावत का सम्मान

रावत के कैंप ऑफिस में कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तल्ली हल्द्वानी में दर्शन के बाद की चुनाव प्रचार की शुरुआत

लालकुआं (योगेश दुम्का): पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार हरीश रावत ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तल्ली हल्द्वानी में दर्शन के बाद की। इससे पूर्व उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने उनके कैंप ऑफिस में स्वागत किया। इस दौरान कैंप ऑफिस में कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

YOU MAY ALSO LIKE

devbhoomi

रावत के तल्ली हल्द्वानी स्थित कैंप ऑफिस में सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान आर्टिस्ट रिमी सेन समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अलग-अलग समय पर आकर पार्टी की सदस्यता ली। रावत ने सभी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के स्वागत समारोह में रावत ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का ही इतिहास रहा है। भाजपा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास को मिटाना चाहती है। अब आप सब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को ही तय करना है कि भाजपा को कैसे सबक सिखाया जाए। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र खनवाल, पुष्पा नेगी, एचआर बहुगुणा, सरदार विश्वजीत सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here