हरिद्वार में चलेगा क्या बाबा जी का बुलडोजर, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस

0
387

रूड़की (दीप रमोला)-

हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार रात को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर हुए पथराव और आगजनी के मामले पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। वहीं भगवान पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की तर्ज पर बुलडोजर लेकर गांव में पहुंच गई है  और आरोपियों को जल्द सामने आने की चेतावनी भी दे दी है।

भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में हुए पथराव और आगजनी के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई के मूड़ में दिखाई दे रही है। घटना के बाद वहां डीएम हरिद्वार, एसएसपी हरिद्वार, एसपी क्राइम सहित सभी आला अधिकारी पहुंच गये थे। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से हालातों पर काबू पाया गया था। इस घटना में कई वाहनों पर आग लगा दी गई थी और चौकी इंचार्ज तक घायल हो गये थे। डाडा जलालपुर गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। इस मामले मे पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया साथ ही 40 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया। जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबीश दे रही हैं। वहीं इस बीच भगवानपुर पुलिस बुलडोजर लेकर गांव में पहुंच गई है। पुलिस ने आरोपियों को चेतावनी दी है कि शाम तक आरोपी थाने नहीं पहुंचे तो कल उनके घरों को गिरा दिया जायेगा। वहीं हिंदू संगठनों ने भी पुलिस पर दवाब बना रख है, उन्होंने भी चेतावन दी है कि शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे कल थाने का घेराव करेंगे और हनुमाल चालिसा का पाठ करेंगे।