/ Mar 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
GOVINDGHAT LANDSLIDE: चमोली जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। गोविंदघाट के पास अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस घटना के बाद पुलना, घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की ओर जाने वाले सभी रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं। सुबह करीब 10 बजे यह भूस्खलन हुआ, जब गुरुद्वारा गोविंदघाट के पास स्थित पुल पर भारी मात्रा में चट्टानें गिरने लगीं। देखते ही देखते पूरा पुल मलबे में तब्दील हो गया, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस हादसे के बाद प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। चमोली जिले में बीते कुछ दिनों से खराब मौसम बना हुआ है। मंगलवार को भी बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई थी। इसके चलते जिले में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। बुधवार को दिन में 11 बजे तक मौसम सामान्य हुआ और हल्की धूप निकली, लेकिन देर शाम फिर से आसमान में बादल छा गए और मौसम बिगड़ गया।
मौसम विभाग के अनुसार, आठ मार्च से मौसम में और बदलाव हो सकता है, जिससे हिमस्खलन का खतरा बरकरार है। बदरीनाथ धाम में तापमान लगातार गिर रहा है। बुधवार को यहां अधिकतम तापमान माइनस आठ और न्यूनतम माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया। ज्योतिर्मठ में अधिकतम चार और न्यूनतम माइनस एक डिग्री तापमान रहा, जबकि औली में अधिकतम तीन और न्यूनतम माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन भारी ठंड और खराब मौसम के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
जोशीमठ से आगे मलारी हाईवे पर भूस्खलन, यातायात रहा बाधित
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.