/ Dec 11, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
GOA NIGHTCLUB FIRE NEWS: गोवा के चर्चित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। हादसे के बाद फरार हुए नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। थाईलैंड पुलिस ने दोनों भाइयों की हिरासत की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें उनके हाथों में हथकड़ी लगी है और वे अपने पासपोर्ट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद से ही गोवा पुलिस और भारतीय जांच एजेंसियां इन दोनों की तलाश में जुटी हुई थीं। हादसे के बाद दोनों भाई दिल्ली के रास्ते थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लूथरा ब्रदर्स को वापस लाने के लिए भारतीय अधिकारियों की एक विशेष टीम थाईलैंड के लिए रवाना हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 24 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को भारत वापस लाया जाएगा। इससे पहले पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों के पासपोर्ट भी सस्पेंड कर चुकी है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, जिस वक्त गोवा में उनके नाइट क्लब में आग लगी थी, उसी समय रात 1:17 बजे उन्होंने थाईलैंड की टिकट बुक की और सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 1073 से दिल्ली से फुकेट के लिए रवाना हो गए। उन पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

विदेश भागने की खबर मिलते ही गोवा पुलिस ने विदेश मंत्रालय और सीबीआई के माध्यम से इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (इंटरपोल) से संपर्क किया था। जिसके बाद इंटरपोल ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था। वहीं लूथरा ब्रदर्स की ओर से बुधवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी। आरोपियों के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि दोनों भाई अपने काम के सिलसिले में थाईलैंड गए थे। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में इसका कड़ा विरोध करते हुए बताया कि गोवा की एक अदालत ने उनके खिलाफ पहले ही गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है, इसलिए उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए।

पुलिस ने इस मामले में अब तक नाइट क्लब के स्टाफ और प्रबंधन से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने बुधवार को क्लब के चार मालिकों में से एक, अजय गुप्ता को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गोवा के वागातोर में लूथरा ब्रदर्स के अवैध क्लब पर सरकार ने बुलडोज़र कार्रवाई भी कर दी है। क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई थी।

इस अग्निकांड से सबक लेते हुए नॉर्थ गोवा जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। जांच में सामने आया था कि नाइट क्लब में आग इलेक्ट्रिक पटाखों की वजह से लगी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, अब पूरे उत्तर गोवा में नाइट क्लब, बार, रेस्टोरेंट, होटल, गेस्टहाउस, रिसॉर्ट और बीच शैक जैसी जगहों पर किसी भी तरह के पटाखों, फुलझड़ियों और आतिशबाजी के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। वहीं, दिल्ली फायर सर्विस ने भी क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न को देखते हुए राजधानी के सभी सार्वजनिक स्थलों पर फायर सेफ्टी जांच के निर्देश दिए हैं।

पौड़ी में शूटर जॉय हुकिल की गोली से ढेर हुआ गुलदार, डीएनए से आदमखोर होने की होगी पुष्टि
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.