इस यात्रा मार्ग पर पड़ा घोड़े का शव, कंरट लगने से हुई थी घोड़े की मौत, वीडियो वायरल

0
204

रुद्रप्रयाग ( नरेश भट्ट ) : केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग घोड़ा पड़ाव के कुछ दूरी पर कल 2 घोड़ों की मौत हो गई। बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहे तीन खच्चर घोड़ा पड़ाव के पास अचानक जमीन पर गिरे पड़े। इन खच्चरों पर सवार यात्री तत्परता से नीचे उतर गए। कहा जा रहा है कि मौके पर जल संस्थान की पेयजल लाइन की पाइप में लीकेज था।  वहीं बगल से भूमिगत बिजली तार गुजर रही थी।  जिससे अर्थ करंट की चपेट में आकर दो खच्चरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक घोड़े की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे के वक्त खच्चरों पर यात्री भी सवार थे, लेकिन यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।

Capture 44

वहीं आज एक घोडे के शव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें घोड़े का शव पैदल मार्ग पर पड़ा है और यात्री बगल से यात्रा पर शव को देखते हुए जा रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति शासन-प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ऊर्जा निगम और जल संस्थान से घटना की जानकारी मांगी है। साथ ही जांच के आदेश भी दे दिए हैं।दूसरी ओर ऊर्जा निगम के ईई मनोज सती का कहना है कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक गुजर रही बिजली लाइन की तार टूटने की कोई सूचना नहीं है। बल्की घोड़ा पड़ाव के पास जल संस्थान की पेयजल लाइन से लीकेज हो रहा है। और इसी क्षेत्र से सोनप्रयाग-केदारनाथ भूमिगत बिजली लाइन भी गुजर रही है, ऐसे में पानी और भूमिगत लाइन के अर्थ से उपजे करंट से खच्चरों की मौत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।