G20 Summit Uttarakhand: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मेहमानों का पारंपरिक तरीके से हो रहा भव्य स्वागत

0
430
G20 Summit Uttarakhand
G20 Summit Uttarakhand

G20 Summit Uttarakhand: ऋषिकेश में 25 जून से 28 जून तक जी20 समिट आयोजित होने जा रहा है। यह उत्तराखंड में जी20 की तीसरी और आखिरी समिट है। इस समिट को लेकर 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड पहुंचना शुरू कर दिया है। आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर इन मेहमानों का भव्य स्वागत हुआ।

G20 Summit Uttarakhand
G20 Summit Uttarakhand

G20 Summit Uttarakhand: पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत

शनिवार का सुबह फ्लाईट से जी20 देशों कुछ प्रतिनिधि G20 Summit के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर इन सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। इन मेहमानों का उत्तराखंड की संस्कृति और लोक परंपराओं से ढोल दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया। साथ ही तिलक लगाकर और चंदन की माला पहनाकर इन का स्वागत किया गया।

G20 Summit Uttarakhand
G20 Summit Uttarakhand

G20 Summit Uttarakhand: सभी तैयारियां हुई पूरी

ऋषिकेश में होने वाली जी20 बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 25 से 28 जून तक होने वाली इस बैठक को लेकर शासन और प्रशासन स्तर पर कई स्तर की बैठक हुई। साथ ही इस समिट के लिए ऋषिकेश शहर को भी सजाया गया है।

मुख्य सचिव खुद इस समिट की तैयारियों पर निगाहें रखे हुए है तो डीएम सोनिका लगातार ऋषिकेश में आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर रही हैं।

ये भी पढ़ें…

अब हरक सिंह रावत ने क्यों कह दिया हरीश रावत को कलयुगी राम ?