Home Crime अंग्रेजी शराब और बीयर पर ओवर रेटिंग पड़ी भारी, DM ने काटा...

अंग्रेजी शराब और बीयर पर ओवर रेटिंग पड़ी भारी, DM ने काटा अनुज्ञापी का 90000 का चालान

0

देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग, अनियमिता, अव्यवहार की शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आबकारी विभाग की टीम की ओर से जनपद में शराब की दुकानों तथा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सीमावर्ती क्षेत्र बरोटीवाला, धर्मावाला रोड में आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई।

अंग्रेजी शराब और बीयर पर ओवर रेटिंग पड़ी भारी, DM ने काटा अनुज्ञापी का 90000 का चालान

wineshope

जनपद में जांच के दौरान विदेशी मदिरा की दुकान जाखन पर रायल चैलेंज व्हीस्की के हाफ पर निर्धारित दर रुपये 410 से 20 रुपये अधिक लेने तथा टू-बर्ग बीयर निर्धारित दर रूपये 160 से 20 रूपये अधिक लेने तथा अनियमितता पर अंग्रेजी शराब की दुकान के अनुज्ञापी पर 90 हजार का जुर्माना लगाया गया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग एवं दुर्रव्यवहार की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को जनपद अवस्थित शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण करते हुए दुकानों पर नियमों का अनुपालन करवाया जाए।

Exit mobile version