पौड़ी/कोटद्वार, ब्यूरो। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में अक्सर सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवाते रहे हैं। कल देर रात जहां चंपावत में बारात की मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं आज सुबह करीब 9.30 बजे कोटद्वार से स्कूल के लिए जा रहे शिक्षकों की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। इससे तीन शिक्षकों की मौत हो गई जबकि दो शिक्षक घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9.30 बजे कोटद्वार से अपने स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों का एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में तीन शिक्षकों की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष और दो अन्य लोग घायल हैं। कोटद्वार से गुमखाल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।
YOU MAY ALSO LIKE
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः कोटद्वार से ड्यूटी जा रहे शिक्षकों को लेकर एक दुगड्डा के पास फतेहपुर बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमे सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।