डीएम दफ्तर और आवास के पास जंगल में लगी भीषण आग, ऐसे की काबू

0
235

रुद्रप्रयाग (नरेश भट्ट): रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय और जिलाधिकारी आवास के निकट के जंगल आग की चपेट में आ गये और जंगल पूरी तरह से जलकर राख हो गये। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी ओर बारश होने के बाद भी जंगलों में लगी आग थम नहीं रही है।

dm office aag dm mayur dikshit

रुद्रप्रयाग के जंगलों में अभी भी आग लगी हुई है। कुछ दिन पूर्व बारिश भी हुई थी, लेकिन एक-दो दिन तक धूप होने के कारण फिर से जंगलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। मंगलवार दोपहर को जिला कार्यालय और जिलाधिकारी आवास के निकट जंगलों में भयंकर लाग लग गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स के जवानों ने आग पर काबू पाया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मौसम शुष्क होने के कारण आग की घटनाएं घटित हो रही हैं। मंगलवार को भी आग की घटना घटी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है।

dm office ke pas aag