Delhi Road Accident: राजधानी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा,4 की मौत
राजधानी Delhi के सीमापुरी इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा डाला जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी और 2 घायल हैं। यह हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ है। सीमापुरी इलाके में डिवाइडर पर सो रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचल डाला और इस घटना में शामिल ट्रक का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इस मामले में उपयुक्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Delhi Road Accident:ड्राईवर की लापरवाही, लोगों के जान पर भारी
जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे Delhi में एक अज्ञात ट्रक dtc depo रेड लाइट को पार करते हुए dlf टी पॉइंट की तरफ जा रहा था। ड्राईवर ने लापरवाही से रोड डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को ट्रक के नीचे कुचल डाला जिनमें से 4 को सीमापुरी पुलिस द्वारा जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी । अभी अस्पताल में 2 लोग भर्ती हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Delhi Road Accident:मरने वाले लोगों की हो चुकी पहचान,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सीमापुरी में DTC डिपो रेडलाइट पार करते समय 1:51 बजे एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया और 2 लोगों को घायल कर दिया। दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और एक को मृत घोषित किया और चौथे की प्राथमिक उपचार के दौरान मृत्यु हो गई: दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/TipBI0VuHu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2022
इस दुखद हादसे में मरने वालों की पहचान की जा चुकी है और ये चारों ही Delhi के सीमापुरी के रहने वाले हैं । न्यू सीमापुरी के रहने वाले करीम [52], छोटे खान [25], शाह आलम [38], साहिबाबाद के रहने वाले राहुल [45] शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में साहिबाबाद के रहने वाले मनीष [16] और Delhi Road Accident – दिल्ली के ताहिरपुर के प्रदीप [30] शामिल हैं। इस घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और उपयुक्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
For Latest National News Subscribe devbhoominews.com