/ Jan 31, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

देहरादून वाले ध्यान दें! आज 2 बजे से शहर में रविदास जयंती पर ये रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

DEHRADUN TRAFFIC DIVERSION:  रविदास जयंती के अवसर पर आज शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने वाली इस शोभा यात्रा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। यह शोभा यात्रा डीएल रोड से प्रारंभ होकर बैनी बाजार, बहल चौक, ओरियण्ट चौक, पल्टन बाजार, राजा रोड कट, तहसील चौक, कनक चौक और सर्वे चौक होते हुए पुनः डीएल रोड पर पहुंचकर संपन्न होगी।

DEHRADUN TRAFFIC DIVERSION:  शोभा यात्रा मार्ग और चरणबद्ध यातायात डायवर्जन

शोभा यात्रा डीएल रोड से शुरू होगी, तब प्रारंभिक रूप से यातायात सामान्य रहेगा। जैसे ही शोभा यात्रा बैनी बाजार पहुंचेगी, सर्वे चौक से बहल चौक की ओर आने वाले यातायात को रोक दिया जाएगा और आंशिक रूप से अन्य रास्तों पर मोड़ा जाएगा। शोभा यात्रा के बहल चौक पहुंचने पर सर्वे चौक से आने वाले वाहनों को रोजगार तिराहे की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह, ग्लोब चौक पर शोभा यात्रा के पहुंचने के दौरान पैसिफिक तिराहे से आने वाले ट्रैफिक को बैनी बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। मुख्य बाजार क्षेत्र जैसे घंटाघर और ओरियण्ट चौक पर भीड़ को देखते हुए यातायात को आंशिक रूप से डायवर्ट किया जाएगा।

DEHRADUN TRAFFIC DIVERSION
DEHRADUN TRAFFIC DIVERSION

पल्टन बाजार और तहसील चौक क्षेत्र में बदलाव

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब शोभा यात्रा पल्टन बाजार में प्रवेश कर जाएगी, तब शहर के अन्य हिस्सों में यातायात व्यवस्था को सामान्य कर दिया जाएगा। हालांकि, जैसे ही यात्रा राजा रोड पहुंचेगी, प्रिंस चौक से तहसील की ओर जाने वाले वाहनों को चंदन नगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। तहसील चौक पर यात्रा के पहुंचने के दौरान द्रोण कट से आने वाले ट्रैफिक को आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा। दर्शन लाल चौक और लैंसडाउन चौक के आसपास भी यात्रा के दौरान यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

DEHRADUN TRAFFIC DIVERSION: कनक चौक और सर्वे चौक पर विशेष व्यवस्था

शोभा यात्रा के अंतिम चरणों में जब यह कनक चौक पहुंचेगी, तब ओरियण्ट चौक और लैंसडाउन चौक से कनक चौक की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सर्वे चौक पर पहुंचने के दौरान कनक चौक, क्रॉस रोड और बहल चौक से आने वाले ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा। अंत में, जब शोभा यात्रा करनपुर बाजार में प्रवेश करेगी, तो सर्वे चौक से करनपुर की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया जाएगा और शहर के बाकी सभी डायवर्जन प्वाइंट्स को खोलकर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।(DEHRADUN TRAFFIC DIVERSION)

DEHRADUN TRAFFIC DIVERSION
DEHRADUN TRAFFIC DIVERSION

प्रमुख बैरियर प्वाइंट्स की सूची

यातायात को नियंत्रित करने के लिए शहर के चार प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। इनमें बहल चौक, सर्वे चौक, दर्शनलाल चौक और प्रिंस चौक शामिल हैं। इन सभी बिंदुओं पर यातायात पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जो वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देंगे। आम जनता से अनुरोध है कि वे शोभा यात्रा के समय और रूट को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति से बचा जा सके।(DEHRADUN TRAFFIC DIVERSION)

ये भी पढ़िए-

KHATIMA ROAD ACCIDENT
KHATIMA ROAD ACCIDENT

खटीमा के प्रतापपुर में स्कूल बस और बाइक की टक्कर, तीन युवकों की मौत से गांव में मातम

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.