/ Dec 09, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

देहरादून नगर निगम का 27वां स्थापना दिवसः सीएम धामी ने किया 46 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

DEHRADUN NAGAR NIGAM: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जाम मुक्त और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लगभग 46 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने दून की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना पर भी अहम जानकारी साझा की।

DEHRADUN NAGAR NIGAM
DEHRADUN NAGAR NIGAM

DEHRADUN NAGAR NIGAM का कचरा प्रबंधन और स्मार्ट सिटी पर फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून को आधुनिक शहर बनाने के लिए सरकार वर्तमान में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम कर रही है। शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए ठोस कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए आधुनिक मशीनीकृत ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया गया है। तकनीक का उपयोग करते हुए कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) स्थापित किया गया है। इसके अलावा पीएम स्वनिधि, अमृत मिशन और लीगेसी वेस्ट प्रबंधन जैसी योजनाओं के जरिए नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने का प्रयास जारी है।

DEHRADUN NAGAR NIGAM
DEHRADUN NAGAR NIGAM

केदारपुरम में बनेगा योगा थीम पार्क

हरित देहरादून की संकल्पना को साकार करने के लिए सरकार ने शहर में 35 नए पार्कों का निर्माण कराया है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि केदारपुरम में ‘योगा थीम’ पर आधारित शहर के सबसे बड़े पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा, शहीदों की याद में स्मृति पार्कों के जरिए 50 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा हरित क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए ‘रिन्यू रिस्पना’ अभियान भी चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बेहतरीन काम करने वाले नगर निगम के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

DEHRADUN NAGAR NIGAM
DEHRADUN NAGAR NIGAM

ट्रैफिक और प्रदूषण से निपटने का मास्टर प्लान

बढ़ते ट्रैफिक और प्रदूषण को लेकर भी मुख्यमंत्री ने सरकार का रोडमैप साझा किया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर में 30 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं और निजी वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। सरकार के प्रयासों से ‘नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम’ के तहत देहरादून ने देशभर में 19वां स्थान हासिल किया है। वहीं, ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए विभिन्न जगहों पर भूमिगत पार्किंग बनाई जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण योजना के तहत रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिससे शहर को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़िए-

DEHRADUN NURSING PROTEST
DEHRADUN NURSING PROTEST

नर्सिंग अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के विरोध में महिला कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प, कई नेता हिरासत में

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.