8 और 9 दिसंबर को देहरादून शहर में रहेंगे ये रूट डायवर्ट

0
21
DEHRADUN INVESTORS SUMMIT
DEHRADUN INVESTORS SUMMIT

DEVBHOOMI UTTARAKHAND DESK: उत्तराखंड में होने जा रहे DEHRADUN INVESTORS SUMMIT की तैयारियां जोरों पर हैं। बता दें कि आठ व नौ दिसंबर को एफआरआई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन होना है। इस दौरान देहरादून शहर के विभिन्न रूट डायवर्ट रहेंगे।

DEHRADUN INVESTORS SUMMIT
सांकेतिक तस्वीर

 

 

DEHRADUN INVESTORS SUMMIT के लिए 8 और 9 दिसंबर को देहरादून शहर का रूट प्लान
  • विकासनगर से देहरादून शहर की आने वाले वाहन को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  • विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गोरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसंत विहार की ओर भेजा जाएगा।
  • आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दूधली रोड की ओर भेजा जाएगा।
  • हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जाएगा।
  • DEHRADUN INVESTORS SUMMIT के लिए डेलीगेट्स के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर डेलीगेट्स को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जाएंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
  • मीडिया, वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से।
  • DEHRADUN INVESTORS SUMMIT में सम्मलित होने वाले आगंतुकों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
  • ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने-अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
  • बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप होंगे। बस को बसंत विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।

ये भी पढिए-

GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2023
GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2023

GLOBAL INVESTORS SUMMIT 2023 की तैयारियों का लिया सीएम धामी ने जायजा

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज