Home देहरादून लगातार बढ़ रहा उत्‍तराखंंड में कोरोना का ग्राफ, इस साल में अब...

लगातार बढ़ रहा उत्‍तराखंंड में कोरोना का ग्राफ, इस साल में अब तक इतने मरीजों की हुई मौत

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: देश की तरह उत्‍तराखंड राज्य में भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा (Corona case in Uttarakhand) मामले देहरादून जिले में सामने आ रहे हैं। वहीं रविवार को भी प्रदेश में 82 लोग संक्रमित पाये गये। जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 294 पहुँच गया है। बता दें कि 82 संक्रमितों में से देहरादून में सबसे ज्यादा 51 लोग संक्रमित मिले है। जबकि नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में 5, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार में चार-चार और अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

ये भी पढ़ें:
Tiger terror in Uttarakhand
उत्तराखंड के इन गांवों में बाघ का आंतक, प्रशासन ने उठाए ये कदम

Corona case in Uttarakhand: इस साल अब तक नौ मरीजों की मौत

इस दौरान बताया जा रहा है कि इस साल अब तक नौ मरीजों (Corona case in Uttarakhand) की मौत भी हुई है। वहीं दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में कोरोना के नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ही लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वर्तमान में अस्पताल में आठ मरीज भर्ती हैं। जिनमें पांच 60 वर्ष के अधिक आयु के हैं।

ये भी पढ़ें:
माफिया अतीक की हत्या के बाद अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस, अतीक का यहां भी रहा था दखल

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version