/ Oct 16, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने ऊधम सिंह नगर में कई विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

CM DHAMI IN US NAGAR: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऊधम सिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन कार्यक्रमों में काशीपुर में भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन, खटीमा में राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण, टनकपुर में कैम्प कार्यालय भवन और ‘सशक्त बहना उत्सव योजना’ का शुभारंभ तथा मेलाघाट में राज्य मार्ग-107 के सुदृढ़ीकरण कार्यों का शिलान्यास शामिल रहा। ये कार्यक्रम जिले के सीमांत और ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण तथा प्रशासनिक सुविधाओं को मजबूत करने से जुड़े हैं।

CM DHAMI IN US NAGAR
CM DHAMI IN US NAGAR

CM DHAMI IN US NAGAR: खटीमा में 215 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण और 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में उत्तराखंड के अब तक के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का शुभारंभ किया। यह भव्य तिरंगा खटीमा के कंजाबाग तिराहे पर लघु सिंचाई विभाग की ओर से स्थापित किया गया है। यह तिरंगा 213 फीट यानी लगभग 65 मीटर ऊंचा है, जो उत्तराखंड की नई पहचान बन गया है। इससे पहले प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ सितारगंज नगर में था, जिसकी ऊंचाई 208 फीट थी। अनावरण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।

CM DHAMI IN US NAGAR
CM DHAMI IN US NAGAR

कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

सीएम धामी ने टनकपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव में ₹36.30 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही नवनिर्मित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आज जनपद ऊधमसिंह नगर के खटीमा–मेलाघाट राज्य मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 107) के पुनर्निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। यह परियोजना ₹2,089.74 लाख की लागत से बनाई जाएगी। इसके अंतर्गत 11.50 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण, केसी ड्रेनेज सिस्टम, सड़क सुरक्षा कार्य, रोड साइनएज की स्थापना, तथा टीबीएम एवं बीसी द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल हैं।

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.