/ Oct 16, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CM DHAMI IN US NAGAR: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऊधम सिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन कार्यक्रमों में काशीपुर में भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन, खटीमा में राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण, टनकपुर में कैम्प कार्यालय भवन और ‘सशक्त बहना उत्सव योजना’ का शुभारंभ तथा मेलाघाट में राज्य मार्ग-107 के सुदृढ़ीकरण कार्यों का शिलान्यास शामिल रहा। ये कार्यक्रम जिले के सीमांत और ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण तथा प्रशासनिक सुविधाओं को मजबूत करने से जुड़े हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में उत्तराखंड के अब तक के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का शुभारंभ किया। यह भव्य तिरंगा खटीमा के कंजाबाग तिराहे पर लघु सिंचाई विभाग की ओर से स्थापित किया गया है। यह तिरंगा 213 फीट यानी लगभग 65 मीटर ऊंचा है, जो उत्तराखंड की नई पहचान बन गया है। इससे पहले प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ सितारगंज नगर में था, जिसकी ऊंचाई 208 फीट थी। अनावरण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.