/ Sep 06, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे कपकोट, आपदा पीड़ितों से मिलकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया

CM DHAMI: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और आपदाओं के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बागेश्वर जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कपकोट तहसील के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और सीधे प्रभावित परिवारों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और किसी को भी मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और प्रत्येक प्रभावित तक त्वरित सहायता पहुँचाई जाए।

CM DHAMI
CM DHAMI

आपदा से हुई तबाही और राहत कार्य

बता दें कि बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील स्थित पौसारी गांव में अतिवृष्टि से भारी मलबा आने के कारण छह मकान दब गए थे। इस घटना में बसंती देवी पत्नी रमेश चंद्र जोशी और बचुली देवी की मौत हो गई, जबकि पवन (पुत्र रमेश चंद्र जोशी) घायल हो गया। तीन लोग रमेश चंद्र जोशी, गिरीश और पूरण जोशी अब तक लापता हैं। प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ और राजस्व की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। मुख्यमंत्री धामी ने राहत-बचाव की स्थिति का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे।

CM DHAMI
CM DHAMI

CM DHAMI: संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही सरकार

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा में लगी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनर्वास की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध हो तथा किसी भी पीड़ित को सहायता से वंचित न रखा जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पुनर्निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और राज्य सरकार हर स्तर पर आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है। कपकोट निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधायक सुरेश गरिया भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िये-

TRIBAL DEVELOPMENT IN UTTARAKHAND
TRIBAL DEVELOPMENT IN UTTARAKHAND

जनजाति कल्याण विभाग के आश्रम पद्धति विद्यालयों को मिले 15 सहायक अध्यापक, सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.